
नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट ने क्रिकेटर्स को अपने घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। विश्व में इस वक्त कोई क्रिकेट गतिविधि नहीं चल रही है। ऐसे में क्रिकेटर्स के पास घर में ट्रेनिंग व परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस और टीम साथियों के साथ बात करने के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस कड़े वक्त में क्रिकेटर्स को खुश रहने में सहायता कर रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी अपना टाइम बिताने के लिए वेब सीरीज का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, तुर्की की लोकप्रिय टीवी सीरीज दिरीलिस इर्तुग्रुल गाजी का रोल हूबहू इंडियन कप्तान कोहली जैसा दिखता है। तुर्की का ये ड्रामा ओसमान (उठमैन) के पिता इर्तुग्रुल गाजी की कहानी पर आधारित हैं, जिन्होंने तुर्क साम्राज्य की स्थापना की थी।
तो बॉलर आमिर ने कप्तान कोहली के हमशक्ल को खोजने का काम किया। उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से सवाल किया। आमिर ने ट्वीट में फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाई विराट कोहली, क्या ये आप हैं, मैं परेशानी में हूं।
पढि़ए-ICC ने किया था शोएब अख्तर को बुरी तरह ट्रोल, अब दिया ये करारा जवाब
जहां तक कप्तान कोहली के हमशक्ल की बात है, तो ये रोल तुर्की के अभिनेता और निर्माता केविट सेटिन गनर ने निभाया है। वह दिरीलिस इर्तुग्रुल में अपने अच्छे कार्य के लिए पहचाने गए थे। इस सीरीज का पहला सीजन 2014 में रिलीज हुआ था। इस अभिनेता की शक्ल इंडियन कप्तान विराट कोहली से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की एक फोटो इसका सबूत भी है।
@imVkohli brother is it you m confused ???? pic.twitter.com/kbwn31yjT6
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) May 15, 2020