उत्तर प्रदेश से आई अहम खबर- राज्य में बढ़ा लॉकडाउन, इतने मई तक रहेगी सख्ती और पाबंदियां

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) 17 मई तक बढ़ाये जाने का निर्णय किया है। फिलहाल, यह कर्फ़्यू 10 मई तक था। सीएम ने टीम-9 के साथ हुई एक बैठक में कहा था कि कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जो भी ठोस कदम हैं, सरकरा उठा रही है।

Lockdown

प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी प्रभावी है। इससे कहीं न कहीं कोरोना के संक्रमित मरीजों में कमी देखने को मिली है। इसके बाद शासन ने एक बार फिर आंशिक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई की सुबह सात बजे तक के लिए कर दिया है। इसके पहले राज्य सरकार ने ऐसा 10 मई तक के लिए किया था।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार आंशिक कोरोना कर्फ़्यू 17 मई तक की अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। दवा, सब्जी की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां आदि चलती रहेंगी। बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसा जायेगा।

Related News