यात्रीगण कृपया ध्यान दें- 29 अक्टूबर तक ये 12 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द, 6 के मार्ग बदले, जानें पूरी डिटेल

img

ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को परेशान करने वाली खबर आई है। दरअसल, सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर रेलमार्ग के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। ये काम 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस वजह से तीन दिन हेमकुंड समेत 12 रेलगाड़ियां कैंसिल रहेंगी। जबकि 6 रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं। जिससे रेलवे को करोड़ों रुपए की हानि होगी।

railway

आपको बता दें कि 25 से 29 अक्टूबर के मध्य बेगमपुरा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, हेमकुंड समेत 12 रेलगाड़ियां नहीं कैसिंल रहेंगी। इनके अलावा लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल, अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्गियाना सुपरफास्ट स्पेशल, श्रीमाता वैष्णो देवी स्पेशल रेलगाड़ी को सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा।

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

  • 04717 बीकानेर-हरिद्वार रेलगाड़ी 25 से 28 अक्टूबर तक
  • 04718 हरिद्वार-बीकानेर रेलगाड़ी 26 से 29 अक्टूबर तक
  • 04310 देहरादून-उज्जैन रेलगाड़ी 26 से 27 अक्टूबर
  • 04309 उज्जैन-देहरादून रेलगाड़ी 27 से 28 अक्टूबर
  • 04318 देहरादून-इंदौर रेलगाड़ी 29 अक्टूबर को
  • 04317 इंदौर-देहरादून रेलगाड़ी 20 अक्टूबर को
  • 04664 अमृतसर-देहरादून रेलगाड़ी 25 से 28 अक्टूबर तक
  • 04663 देहरादून-अमृतसर रेलगाड़ी 26 से 29 अक्टूबर तक
  • 04610 श्रीवैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड रेलगाड़ी 25 से 28 अक्टूबर तक
  • 04609 ऋषिकेश-श्रीवैष्णों देवी कटरा हेमकुंड रेलगाड़ी 26 से 29 अक्टूबर तक
  • 02237 वारणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा रेलगाड़ी 25 से 28 अक्टूबर तक
  • 02237 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा रेलगाड़ी 26 से 29 अक्टूबर तक
Related News