उत्तराखंड के इस अधिकारी के लिए सड़कों पर उतर आते हैं लोग, तबादलें पर लोगों ने किया विरोध

img

देहरादून॥ रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर टिहरी के लिए किया गया है। मंगेश घिल्डियाल को जल्द ज्वाइन भी करना है, लेकिन उनके तबादले के आदेश के साथ ही लोगों ने बगावत भी शुरू की। लोग सरकार से उनका तबादला करने की मांग कर रहे हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब उनका तबादला रोकने के लिए लोगों ने धरना दिया हो, सरकार से मांग की है। पहले भी ऐसा हो चुका है। जब उनका तबादला बागेश्वर से किया गया था।

DM Mangesh Ghildiyal

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का तबादला रोकने की मांग को लेकर सामाजिक समूहों व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। सीएम को ज्ञापन भेज सामाजिक समूहों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्लोबल संकट कोविड-19 संक्रमण के बीच में जिलाधिकारी का स्थानांतरण उचित नहीं है।

नए डीएम को यहां की परिस्थितियों को समझने में टाइम लगेगा। ऐसे में हल्की सी चूक, भारी पड़ सकती है। केदार-बदरी श्रम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम मंगेश घिल्डियाल का ट्रांसफर रोकने की मांग को लेकर धरना दिया।

पढि़ए-2 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर इलाके को सील करने पहुंची पुलिस को पार्षद ने रोका, दरोगा बोला-‘राजनीति की तो भेज दूंगा जेल

Related News