चीन के लोग कुत्तों बिल्ली के साथ कर रहें ऐसा काम, तस्वीरें होने लगी वायरल

img

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 65 हज़ार से अधिक लोग चपेट में आ चुके हैं. वहीँ इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा चीन में ही केवल 1500 को पार कर गया है. आपको बता दें कि चीन के लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर इस कदर है कि वो अब अपने पालतू जानवरों तक को मास्क पहनाकर घूमा रहे हैं.


वहीँ कुछ जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस जानवरों के जरिये भी फैल रहा है इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लोग चीन में अपने पालतू जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं. वहीं मास्क पहने कुत्ते और बिल्लियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. लोग कहीं भी टहलने जा रहे हैं तो वो अपने जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चीन में कोरोना वायरस के डर से लोग इतना घबरा गए थे कि वो पालतू जानवरों को मारकर गलियों में फेंक दे रहे थे. हालांकि, इस बारे में लोगों को जागरुक किए जाने के बाद जानवरों को मारना बंद कर दिया. वहीं मास्क लगे कुत्तों और बिल्लियों की काफी सारी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं और लोग इनकी सराहना कर रहे हैं.

बता दें कि लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस फैलने के बावजूद लोग इंसानियत को नहीं भूले हैं और इंसानों के अलावा जानवरों की भी मदद कर रहे हैं. वहीं मालूम हो कि चीन में एक हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित लोगों में से 59,539 लोग सिर्फ चीन में हैं. यहां कई शहर सूने पड़ चुके हैं. सड़कों से लेकर बाजार तक में लोग नजर नहीं आ रहे हैं..

Corona Virus से जान बचाने के लिए अब इस जानवर को खा रहे चाइना के लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत

Related News