
उत्तर प्रदेश ॥ लॉकडाउन में भिन्न – भिन्न राज्यों में फंसे उप्र के निवासियों को लेकर सीएम योगी चिंतित हैं। सरकार के एक अनुमान के अनुसार, देश के कई राज्यों में 10 लाख लोग हैं, जो उप्र के निवासी हैं। अब सरकार की सहायता से ये जल्द ही अपने घर आ सकेंगे, क्योंकि इनके वापसी के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।
सरकार के एक सीनियर अफसर के अनुसार, भिन्न-भिन्न राज्यों में फंसे लोगों की चरणबद्ध तरीकें से वापसी होनी है। जिसकी भी तैयारी चल रही है। सीएम योगी ने लॉकडाउन दौरान अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों व कामगारों की घर वापसी का आदेश दिया है। हरियाणा से मजदूरों व कारीगरों को लाया भी जा चुका है, जिन्हें कई जनपदों में क्वारंटाइन किया गया है।
दरअसल एक अनुमान के अनुसार, देश के अलग-अलग राज्यों में दस लाख लोग हैं, जो उप्र के निवासी हैं। सरकार की सहायता से अब जल्द ही चरणबद्ध तरीकों से उनकी वापसी होनी है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि जो भी लोग यूपी में आएंगे सभी को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करनी होगी।