ट्रेन से भी लाए जाएंगे दूसरे राज्य में फंसे लोग, उत्तराखंड सरकार देगी किराया

img

देहरादून॥ परिवहऩ ऩिगम की बसों और प्राइवेट वाहनों के बाद अब राज्य सरकार ट्रेनों से अन्य राज्यों में फंसे सभी प्रवासियों को सुरक्षित घर लाएगी। राज्य के केंद्र को 12 ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है।

घर वापसी वाले प्रवासियों का किराया राज्य सरकार ही वहन करेगी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि सभी प्रवासियों को 15 दिन के भीतर वापस लाने का लक्ष्य रखा गया है। साउथ के राज्यों से ट्रेन के माध्यम से यात्री लाए जाएंगे। पुणे और अहमदाबाद व सूरत में फंसे करीबन 6,000 प्रवासियों की लिस्ट वहां की प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है।

हरिद्वार और काठगोदाम में इन यात्रियों को लाया जाएगा और उससे आगे छोटे वाहनों से गृह जनपद में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मोदी सरकार की ओर से विदेश में फंसे प्रवासियों की हिंदुस्तान वापसी के लिए शुरू की जा रही विमान सेवा में भी उत्तराखण्ड के प्रवासियों को भी लाया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस बाबत विदेश मंत्रालय से बात कर ली है।

पढि़ए- कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब हर शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन

 

Related News