कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब हर शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे छत्तीसगढ़ में अब मई माह में सभी शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन (Total Lockdown) रहेगा। यानी अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थाए और ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे।

lockdown

प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने का सुझाव दिया था। इस सुझाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी अपनी सहमति जता दी है। इसकी शुरुआत आने वाले शनिवार से शुरू हो जाएगी। यानी 9 और 10 मई को पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन रहेगा।

चाहे वह इलाका ग्रीन या ऑरेंज जोन में ही क्यों ना हो। सीएम बघेल ने कहा है, इस लॉकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा समेत अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखा जाएगा। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार का यह कदम काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

सरकार को डर है कि शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से लोग बेवजह घूमऩे ना निकल जाए। इस वजह से पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार कामकाज का दिन होने की वजह से लोग अपने कामों की वजह से ही बाहर निकलते हैँ। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की बढ़ते रोगियों को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।

पढि़ए-ये हैं 2 बड़ी वजह जिनके चलते लॉक डाउन के बाद भी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

सीएम के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि पहली बार लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं की जो सूची जारी हुई है, उसके अनुसार, मई में शनिवार और रविवार को काम किया जाएगा। उद्योग बंद नहीं किए जाएंगे। पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। इसके अलावा अन्य अति आवश्यक कार्यों की लिस्ट बनाई जा रही है।

Related News