
देहरादून॥ ऋषिकेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद ऋषिकेश के समीपवर्ती मुनिकीरेती इलाके में भी खतरे को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने बॉर्डर को सील कर दिया है। अहम सर्विसों, गम्भीर मरीजों को छोड़कर कोई भी शख्स यहां आवागमन नहीं कर सकता।
ऋषिकेश जिले से जुड़ी हुए टिहरी जनपद की बॉर्डर में मुनिकीरेती व ढालवाला क्षेत्र आता है। मुनिकीरेती व ढालवाला क्षेत्र का मुख्य बाजार ऋषिकेश ही है। लॉकडाउन लागू होते ही टिहरी व देहरादून जनपद ने अपनी-अपनी सरहदें सील कर दी थी। 3 दिन के अंदर ऋषिकेश में कोविड-19 संक्रमित की संख्या बढ़ने के बाद मुनिकीरेती क्षेत्र में टिहरी जिला प्रशासन व पुलिस ने सरहदों पर आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
पुलिस अफसर ने बताया कि अब लक्षमणझूला, मुनिकीरेती क्षेत्र के निवासी केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही ऋषिकेश जा पाएंगे। इसके लिए मेडिकल हिस्ट्री साथ मे रखनी पड़ेगी। इस क्षेत्र के निवासी सामान्य तौर पर सब्जी व राशन लेने के लिये ऋषिकेश नही जा पाएंगे। तपोवन क्षेत्र के लोग भी जरूरी सामग्री तपोवन से ही खरीदेंगे।