
नई दिल्ली (ईएमएस)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। रविवार को भी देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल बढ़े हुए दाम में मिल रहा है। इस तरह पिछले छह दिनों में पांचवीं बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े हैं।
रविवार को पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है। इस ताजा बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दूसरी तरफ डीजल की कीमत बढ़कर दिल्ली में 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दर मुंबई में भी लागू
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल बढ़ी हुई दरों (Petrol-Diesel Price) पर मिल रहा है। मुंबई में रविवार को पेट्रोल का भाव बढ़कर 113.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं यहां डीजल 98.05 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 22, 23, 25 और 26 मार्च को देश में इन दोनों उत्पादों की कीमतों में इजाफा हुआ था। चारों बार कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
कीमतों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है
वहीँ इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। तेल कंपनियों ने पिछले साल दिवाली के बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों को स्थिर रखे हुए था। इन उत्पादों की कीमतों में 22 मार्च को 137 दिन के अंतराल के बाद तेजी आई थी। लंबे समय तक कीमतों को स्थिर रखने के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा था। वहीँ बता दें कि ऐसे में कंपनियां अपने नुकसान को कम करने के लिए आगे भी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।