भारत के लिए खेले है महज दो मैच, एक झटके में ही अमीर हो गया ये खतरनाक खिलाड़ी

img

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए नीलामी के पहले दिन सारे फ्रैंचाइज़ीयो ने क्रिकेटरों पर खूब रुपए लुटाए। तो वहीं कई कैप्ड व अनकैप्ड क्रिकेटरों की तकदीर पर फैसला हुआ। जिसमें एक क्रिकेटर ऐसा है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महज दो 2 मैच ही खेले है, और अब उस क्रिकेटर की किस्मत चमक गई. नई फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने 5 करोड़ 75 लाख में खरीद लिया है. तो आईये जानते है उस क्रिकेटर के बारे में;

deepak hooda

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उसका नाम दीपक हुड्डा है। इस बल्लेबाज ने अभी हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया है और सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। जब दीपक हुड्डा ने इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तब तक उन्होंने टीम भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला था, मगर अब नीलामी से पहले दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय दल में डेब्यू किया था. जिस वजह से इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 50 लाख से 75 लाख हुआ।

बैट और बॉल दोनों से किया कमाल

आपको बता दें कि दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहले मुकाबले में महत्वपूर्ण साझेदारी की थी, मगर पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया, किंतु जब दुसरे और तीसरे मैच में इस खिलाडी को गेंदबाजी का मौका दिया. तो इस दिग्गज ने अपनी गेंदबाजी से भी सभी मन मोह लिया। जिसका लाभा इस क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में मिला।

Related News