योगी सरकार का कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की समस्या पर उठाया बड़ा कदम, अब इस तरीके से॰॰॰

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान होने वाली दिक्कतें दूर करने के लिए योगी सरकार ने नया हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

CM Yogi, Kanpur,

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि अगर किसी कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती होने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0522-2217044 पर फोन कर सकता है। यह नया नम्बर इस तरह के मामलों के लिए जारी किया गया है। यह किसी एक जनपद के लिए न होकर पूरे प्रदेश के लिए होगा। इस नम्बर पर वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध रहेंगे, तो मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तो उसका निस्तारण करेंगे।

दरअसल प्रदेश में कोरोना के हर रोज बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के दौरान अस्पतालों में भर्ती करने में आनाकानी की भी शिकायतें आ रही हैं। इसके मद्देनजर अब सरकार ने राजधानी में इस नये हेल्पलाइन नम्बर के जरिए ऐसे मामलों के त्वरित निस्तारण का फैसला किया है, जिससे मरीज को सही समय पर भर्ती कर उचित इलाज मिल सके और अन्य लोगों में भी संक्रमण का खतरा दूर किया जा सके।

कोरोना से जंग में निजी चिकित्सक दे सकते हैं योगदान

इसके साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब सरकार निजी चिकित्सकों की भी सेवाएं लेने जा रही है। इसके तहत अपना योगदान देने के इच्छुक विशेष चिकित्सकों से पंजीकरण कराने को विज्ञापन जारी किया गया है। यह पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गया है। प्रदश के हर जिले में ऐनेस्थेटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एवं पीडियाट्रिसियन इसमें आवेदन कर सकते हैं। इन चिकित्सकों से उनके घर के पास के किसी जनपद में सेवा ली जाएगी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मुताबिक इसके तहत चिकित्सकों को 15 दिनों की सेवा के लिए 75,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। वहीं उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना के लाभ के साथ एक्टिव क्वारंटाइन में रहने एवं भोजन की सुविधा, सेवा के सम्मान में प्रशस्त्रि पत्र भी दिया जाएगा।

Related News