BJP के 40वें स्‍थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की ये 5 अपील

img

नई दिल्ली ।। PM मोदी ने BJP के 40वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। यूं तो ये सम्बोधन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ही था, लेकिन इसमें समूचा देश और देश के 130 करोड़ लोग शामिल थे। इस सम्बोधन में उन्‍होंने कार्यकर्ताओ से पांच आग्रह किए और अपील की कि सभी इनका पालन करेंगे। उन्‍होंने सभी देशवासियों को 5 अप्रैल की रात 9 बजे घरों की लाइट बंद कर दीप, मोबत्‍ती या मोबाइल की रोशनी से उजाला करने और CORONA__VIRUS से जंग में एकजुटता दिखाने के लिए धन्‍यवाद भी किया।

  • PM मोदी ने कहा कि एकजुट होने का संकल्‍प ही भारत को CORONA__VIRUS के विरूद्ध शुरू की गई इस जंग में विजय दिला सकता है। इसका प्रभाव हर जगह दिखाई दे रहा है। चाहे जनता कर्फ्यू हो या लॉकडाउन, सभी में देशवासिों ने एकजुटता का परिचय दिया है। भारत की जनता ने जिस तरह की गंभीरता दिखाई है उसका जितना अभिनंदन किया जाए कम है। कोई इसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकता है।
  • रात को नौ बजे सभी देशवासियों ने अनुभव किया कि इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं है। 5 अप्रैल को गांव से लेकर शहरों तक असंख्‍य दिपों की रोशनी ने CORONA__VIRUS के संकट और इससे फैली हताशा को दूर किया और सभी ने एक दूसरे का हौसला बढ़ाने में मदद की। उन्‍होंने कहा कि इस लंबी लड़ाई में न थकना है न हारना है, केवल विजयी होना है। आज देश का एक ही मिशन है और संकल्‍प भी एक ही है। कोराना के विरूद्ध लड़ाई में जीत ही देश का एकमात्र मिशन है। भारतीयों की जिंदगी की रक्षा और उनका कल्‍याण ही मानवता का सबसे बड़ा उदाहरण है।
  • पार्टी के 40वें स्‍थापना दिवस पर पार्टी ने जो खाका तैयार किया है उसमें अंत्‍योदय की भावना है और सेवा का संकल्‍प भी है। इसलिए कार्यकर्ताओं से उम्‍मीद और उनके कंधों पर भार और अधिक बढ़ जाता है। PM मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच आग्रह किए और उम्‍मीद की कि इस पर सभी कार्यकर्ता खरे उतरेंगे।

पढ़िए-CORONA को खत्म करने के लिए मुस्लिमों के ये 3 आविष्कार बने हथियार, हर देश कर रहा इनका इस्तेमाल

  • पांच आग्रहों में सबसे पहला आग्रह गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान शुरू करना। इसका अर्थ है कि कोई भी भारतीय भूखा न रहे। उन्‍होंने कहा कि जब से CORONA__VIRUS का संकट शुरू हुआ है तब से पार्टी के लाखों कार्यकर्ता दिन रात इस काम में लगे हुए हैं। लेकिन आने वाले समय में इसको बड़ा अभियान बनाना है। पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए अपने यहां पर मौजूद सभी छोटे बड़े संगठनों को अपने साथ मिलाकर इसको आगे बढ़ाना है। ये पक्‍का करना है कि कोई भूखा न रहे। उसके पास पर्याप्‍त मिलता रहे।

  • PM मोदी ने अपने दूसरे आग्रह में कहा कि जिन लोगों के पास इस तरह की कोई सुविधा नहीं है कि वो अपना मुंह कवर कर सकें उनके लिए जरूरी है कि उन्‍हें ये सुविधा मुहैया करवाई जाए। लिहाजा उन्‍हें घरों में बने मास्‍क ज्‍यादा से ज्‍यादा उपलब्‍ध करवाने की जिम्‍मेदारी भी पार्टी कार्यकर्ताओं की है। इस दौरान PM मोदी ने कार्यकर्ताओं सोशल डिस्‍टेंसिंग फार्मूले का पालन करना और अपना मुंह कवर करके ही आगे बढ़ने की अपील की है। उन्‍होंने ये भी कहा कि ये जरूरी नहीं है कि मुंह पर मास्‍क ही पहनें बल्कि किसी भी साधारण कपड़े से अपने मुंह को कवर करें।
Related News