कुछ ही देर की बारिश ने नव—निमार्ण एक्सप्रेस-वे कि खोली पोल
PM Modi Inaugurated Bundelkhand Expressway। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे योजना जो कि, चर्चि योजनाओं में से एक है जिसका उद्घाटन कोई और नहीं बल्की स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा किया गया है। इसके उदृघाटन को बीते अभी सप्ताह भी नहीं बीता था, की चंद घंटों की बारिश ने केन्द्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की पोल खोल कर रख दी।
14,850 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेस-वे कि खुली पोल
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के छठवें बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन किया। 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बना एक्सप्रेस-वे उद्घाटन के पांच दिन बाद धंस गया। शुभारंभ के पहले हफ्ते में ही एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है।
सड़क पर करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया। धंसी सड़क में एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे परहो चुकी है 4 मौतें
एक्सप्रेस-वे के उद्धघाटन के 5 दिन बाद जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई। पिछले 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी है। बुधवार रात एक कार और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसका एक वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद यूपीडा के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
शुरू हुई मरम्मत
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मात्र 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है। यूपी सरकार के मुताबिक समय से पहले काम पूरा होने पर सरकार के करीब 1132 करोड़ भी बचाए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। लेकिन बीती रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क धंस जाने के बाद अधिकारी परेशान दिखाई दिए।
डीएम चांदनी सिंह ने बताया कि यूपीडा के अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच करा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क उद्घाटन के पहले ही हफ्ते भर के अंदर ही धंस गई है।
दरअसल बुधवार रात दो कार और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसका वीडियो राहगीरों ने वायरल किये थे। जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और तेजी से सड़क को दुरुस्त करने का कार्य हुआ शुरू। वहीं 5 दिन पहले शुरू हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क धंसने से एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंसी
16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन #BundelkhandExpressway pic.twitter.com/JzF06gtZjh
— Ayush Mishra ???????? (@MAyush2204) July 21, 2022
BANDA : गौ रक्षा समिति तस्करी के लिए जा रहें बैल पकड़े, पदाधिकारी ने दी थी सूचना
--Advertisement--