img

नई दिल्ली ।। SC/ST एक्ट को लेकर एक ओर देश भर में हिंसा हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने इस पर बड़ा बयान दे डाला है।

पढ़िए- SC/ST एक्ट को लेकर क्यों हिंसक हुए दलित समुदाय, जानिए 6 बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दलितों के आइकन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चल रही है।

पढ़िए- देश भर में भड़की हिंसा को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो देश के संविधान निर्माता कहे जाते हैं उनके सम्मान में किसी भी सरकार ने उतना नहीं किया जितना हमने किया। एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाबा डॉ अंबेडकर के आदर्श का मूल तत्व है शांति और भाईचारा। अत्यंत गरीब लोगों के लिए कार्य हमारा करना मिशन है।

आफको बता दें कि ऐसा पहली बार है जब पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर सीधे बोला हो। हालांकि, इससे पूर्व उनकी पार्टी के ही कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी असहमति जताते हुए यह कहा कि सरकार दलितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ©Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñÁÓñ┐Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñòÓÑç Óñ¿Óñ┐ÓñÂÓñ¥Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ░ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ, Óñ¼ÓñÜÓñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñëÓññÓñ░ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ

--Advertisement--