Pradhan Mantri Sangrahalaya के उद्घाटन पर इशारों में कांग्रेस पर तंज कस गए पीएम मोदी

img

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ (Pradhan Mantri Sangrahalaya) का उद्घाटन किया। म्यूजियम का पहला टिकट खरीदकर पीएम नरेंद्र मोदी अंदर गए और उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके जरिए देश की आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान, विचार और अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम भारतवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे ज्यादातर प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण परिवार से रहे हैं।

Pradhan Mantri Sangrahalaya

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ (Pradhan Mantri Sangrahalaya) के माध्यम से आजाद भारत का इतिहास जाना जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की एक स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा रही है। कुछ ही मौके ऐसे रहे हैं, जब लोकतंत्र की इस स्वस्थ परंपरा का पालन नहीं किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आज इस मुकाम पर पहुंचाने में प्रत्येक सरकार की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ ऐसे समय में प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों को भी देख सकता हूं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी है। बता दें कि दिल्ली में स्थित नेहरू म्यूजियम का ही नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय (Pradhan Mantri Sangrahalaya) रखा गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर इसमें तब्दीली भी की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दो अपवाद छोड़ दें, तो हमारे यहां लोकतंत्र को लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत करने की गौरवशाली परंपरा रही है। उनकी इस टिप्पणी को आपातकाल से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि इस म्यूजियम में देश के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसी तर्क के आधार पर इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम रख दिया गया है। नाम बदलने को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Related News