पीएम मोदी आज गुजरात में, देश को खुले में शौच क्रिया से मुक्त घोषित करेंगे

img

2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को खुले में शौचक्रिया से मुक्त घोषित करेंगे। बुधवार की शाम गुजरात आ रहे पीएम मोदी अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट में आयोजित होने वाले देश भर के 20 हजार से अधिक सरपंचों के महासम्मेलन में प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करेंगे।

गांधीजी के स्वच्छता के मंत्र को साकार करने के लिए गुजरात के सपूत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का संकल्प करते हुए पूरे देश को खुले में शौचक्रिया से मुक्त करने का जो पहला कदम उठाया था, वह संकल्प अब पूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीजी की 150वीं जयंती, 2 अक्टूबर को शाम 17:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर भव्यातिभव्य स्वागत का आयोजन किया है।

पढ़िए-चंद्रयान-2 को लेकर हार नहीं माना इसरो, ‘विक्रम’ से संपर्क स्थापित करने के लिए कर रहा ये काम

मोदी शाम 18:30 से 18:50 बजे के दौरान गांधी आश्रम में मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 7:00 से 8:30 बजे तक साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले स्वच्छ भारत दिवस 2019 कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन देंगे। वह रात को 8:30 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर आयोजित नवरात्री महोत्सव में सहभागी होंगे और मां आद्यशक्ति की आरती में भाग लेंगे तथा शेरी गरबा निहारेंगे।

वह रात को ही नयी दिल्ली जाने के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और हृद्यकुंज सहित गांधी आश्रम के विभिन्न स्थलों की मुलाकात लेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्यगण और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

गांधीजी के स्वच्छता के मंत्र को सामाजिक अभियान के रूप में चलाकर देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। आजादी के इतने दशकों के बाद भी कभी नहीं हुआ हो, ऐसा काम आज पूरा हुआ है। इस कार्यक्रम के जरिए गुजरात को यह अवसर मिला है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।

रिवरफ्रंट में आयोजित होने वाले इस सरपंच सम्मेलन में गुजरात के 10000 सरपंचों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 10000 सरपंचों समेत कुल 20000 सरपंच शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छताग्रही, स्वयं सहायता समूहों और योजना से जुड़े ग्रामीण स्तर के स्वच्छता कार्यकर्ता, महिला चैंपियनों सहित कुल प्रतिनिधियों में महिलाओं की 60 फीसदी से अधिक भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से शामिल होने वाले दस हजार से अधिक सरपंचों को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और महेसाणा के कुल चार जोन में विभाजित कर गांधी जी की स्मृति से जुड़े स्थलों का प्रवास कराने के साथ गुजरात की परंपरागत संस्कृति समान नवरात्रि के गरबा स्थलों पर भी ले जाया जाएगा। कार्यक्रम में उनकी सहभागिता के लिए 400 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है।

अन्य राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों को जोन के मुताबिक बांटकर दांडी मेमोरियल-नवसारी, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी-नर्मदा, दांडी कुटीर और महात्मा मंदिर-गांधीनगर सहित मॉडल गांव का प्रवास भी कराया जाएगा। सभी प्रतिनिधियों को गुजरात की स्मृति के रूप में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के किचेन के साथ एक किट भी भेंट दी जाएगी।

2 अक्टूबर को देश भर में स्वच्छता दिन के तौर पर मनाया जाएगा। स्वच्छता के संदेश को देश और दुनिया में पहुंचाने के लिए जनजागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रीगण और देश-विदेश के महानुभावों को आमंत्रण दिया गया है।

इसके अलावा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद, बोर्ड-निगम के चेयरमैन, सैन्य बल के प्रमुख, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पद्म अवार्ड विजेता, गांधीयन संस्थाएं, शिक्षाविद, महिला मंडल, सखी मंडल, युवा मंडल और विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

आजादी के बाद सामाजिक क्रांति का बड़ा कदम स्वच्छता मिशन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल से ही शुरू कर दिया था। उसके अंतर्गत को देश को खुले में शौचक्रिया से मुक्त कराने का स्वप्न आज पूरा होने जा रहा है। यह देश और विशेषकर गुजरात के लिए गर्व की बात है।

Related News