
उत्तर प्रदेश॥ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर पकौड़ा तल कर विरोध जताया।
मैदागिन चौराहे पर समाजवादी छात्रसभा के बैनर तले जुटे कार्यकर्ताओं ने बांहों पर काली पट्टी बांध कर अपनी डिग्रियों के साथ ठेले पर पकौड़ा तल कर सरकार पर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकाल का पालन कर पकौड़ा का सांकेतिक स्टाल लगाकर सरकार विरोधी तख्तियां लहराई।
प्रदेश सचिव मनीष यादव ने कहा कि सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के उम्मीदों पर कुठाराघात कर रही है। लोकसभा चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने भी सरकार के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के 06 वर्ष बीत गये लेकिन युवाओं को धोखा ही मिला।
पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं लेकिन निजीकरण के दंश से कई लाख युवा बेरोजगार हो गये।। इसी क्रम में छात्र सभा के नेता आयुष्मान चंद्रवंशी के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा तलकर बेरोजगार दिवस मनाया।