अहमदाबाद। गुजरात में नवरात्र के दौरान होने वाले गरबा (Garba) इवेंट में पत्थर फेंकने वाले कुछ मुस्लिम युवकों को पहले पुलिस ने अरेस्ट किया। इसके बाद एक युवक को खंभे से बांध कर जमकर पीटा। इस वाकये का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो खेड़ा जिले का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही है कि शख्स की पिटाई कर रहा शख्स एक पुलिस अफसर है। विपक्षी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि 4-5 लोगों को पकड़ा गया है। एक के बाद एक इन युवकों को एक बिजली के पोल के पास लाया जाता है। इस दौरान कुछ लोग इनका हाथ पकड़ते हैं और एक शख्स इनकी लाठी से पिटाई करता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक के कमर में लगी बेल्ट में एक पिस्टल भी लगी हुई है। सादे लिबास में यह व्यक्ति जब लाठी से युवक की पिटाई करता है तब आसपास के लोग हंसते हैं।(Garba)
Chad Gujarat Police took action on Ms who pelted stones on Hindus in Garba pandals ???????? pic.twitter.com/DN4SXPBREp
— bala (@rightarmleftist) October 4, 2022
युवक की पिटाई करने के बाद यह शख्स इन सभी को पास खड़ी एक पुलिस की गाड़ी में बैठने के लिए कहता है। इस वाकये के बाद कहा जा रहा है कि पत्थर फेंकने वालों को पुलिसवालों ने सरेआम सजा दी है। ‘हालांकि हमारा चैनल इस बात की पुष्टि नहीं करता’ मालूम हो कि पत्थरबाजी की यह घटना उंधेला गांव की है। यहां के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने मीडिया को बताया के 43 आरोपियों में से 10 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।(Garba)
इन सभी पर गरबा (Garba) में हिंसा करने का आरोप लगाया गया। इसके बाद इन्हें वहां ले जाया गया जहां गरबा कार्य्रक्रम चल रहा था। उन्हें यह सजा भी दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के इन सभी लोगों को गरबा में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आईजीपी (अहमदाबा रेंज), वी चंद्रशेखर ने कहा, ‘हम अभी वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं।’ खेड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश गाडिया ने कहा कि वो इस वीडियो की जांच करेंगे।(Garba)
Pauri Bus Accident: हादसे में अब तक 25 की मौत, 21 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू जारी
Hastrekha shastra : यदि आपकी विवाह रेखा पर ‘H’ चिन्ह है, तो आपके साथी का मृत्यु योग है!
--Advertisement--