देश में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है, ये सब प्रधानमंत्री को नहीं दिखता

img

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि देश में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। यह दुखद है।

शिंदे ने सोलापुर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। देश के युवा वर्ग के लिए किसी भी तरह के अवसर नहीं रह गए हैं। सिर्फ चारों तरफ भ्रम फैलाया जा रहा है। देश की सामाजिक व्यवस्था एवं विचारों का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में दलित, पिछड़े वर्ग की लडक़ी पर अत्याचार होने के बाद की जाने वाली कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। इस पर आवाज उठाने वालों पर प्रश्रचिह्न उठाए जा रहे हैं। अगर यही स्थिति चलती रही तो देश की स्थिति और भयावह हो जाएगी। शिंदे ने कहा कि क्या यह सब प्रधानमंत्री को नहीं दिखता है? प्रधानमंत्री का इन घटनाओं पर मौन देश के लिए खतरनाक साबित होगा।

Related News