
पंजाब ।। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से आर्थिक राहत मिल सकती है। खबरों के अनुसार चीन पाकिस्तान को छह अरब डॉलर की मदद दे सकता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पहले चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चीन पहुंच गए हैं। इमरान खान यहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। चीन की तरफ से आर्थिक मदद मिलने से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पर निर्भरता कम हो सकती है।
पढ़िए- PM मोदी की इज्जत का सवाल बना अमेरिका का ये फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया यह बड़ा एलान
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेता एक दूसरे के साथ मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत करेंगे। जियो टीवी ने खबर दी है कि इस दौरे पर चीन पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज दे सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की तरफ से 1.5 अरब डॉलर का लोन का प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।
साथ ही चीन से पाकिस्तान को आर्थिक गलियारा परियोजना के लिए तीन अरब डॉलर का अतिरिक्त पैकेज मिल सकता है। ये लोन और पैकेज छह अरब डॉलर के पैकेज का ही हिस्सा है। हालांकि इस खबर पर चीन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले पाकिस्तान ने सऊदी अरब, रियाद से भी छह अरब डॉलर का आर्थिक पैकेज प्राप्त किया था।