
Uttarakhand power cut: उत्तराखंड में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली कटौती की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हल्द्वानी से लेकर हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, नैनीताल और ऋषिकेश तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है।
ऊपर से बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव आ गया है। ये दोहरी मार जनता के सब्र का इम्तिहान ले रही है। तो आखिर क्या है इस संकट की जड़ आईये जानते हैं।
हल्द्वानी में हालात इतने गंभीर हैं कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को बाकायदा बिजली कटौती का शेड्यूल जारी करना पड़ा। अप्रैल 2025 से एक महीने तक रोजाना 5 घंटे बिजली गायब रहेगी। इसके साथ साथ विकासनगर, हरिद्वार, नैनीताल आदि शहरों में बुत्ती गुल की समस्या होगी।
बिगली विभाग के मुताबिक, बढ़ती गर्मी से बिजली की मांग अचानक बढ़ गई है। पुरानी लाइनों की मरम्मत और अपग्रेडेशन जरूरी है। नहीं तो बड़े ब्रेकडाउन का खतरा है। मगर ग्रामीण इलाकों में पहले से कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी क्षेत्रों में ओवरलोड इस समस्या को और गंभीर बना रहे हैं। निगम का वादा है कि मेंटिनेंस जल्द पूरा होगा तब तक बुत्ती गुल होती रहेगी।
बता दें कि राज्य में बिजली संकट कोई नई बात नहीं, मगर इस बार गर्मी और कटौती का कॉम्बिनेशन लोगों के लिए आफत बन गया है।
--Advertisement--