100 बच्चों की अकाल मौत, शक के घेरे में कांग्रेस

img

जोधपुर॥ राजस्थान के कोटा शहर में दो दिन में 9 बच्चों की मौत के साथ जेके लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है। बच्चों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दल BJP ने राजस्थान सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है।

BJP के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि एक महीने में 100 बच्चों की मौत इतनी मामूली बात नहीं कि मीडिया आंखें मूंद ले। इधर, बसपा प्रमुख मायावती ने भी गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिसंबर 2018 में इसी अस्पताल में 77 बच्चों की मौत हो गई थी।

हॉस्पिटल के सुपिरिंटेंडेंट डॉ. सुरेश दुलारा ने बताया कि 30 दिसंबर को 4 बच्चों और 31 दिसंबर को 5 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने इसके पीछे वजह बताते हुए कहा कि सभी की मौत जन्म से कम वजन के चलते हुई है। उधर, इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों की मौत पर BJP ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

BJP के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘एक महीने में 100 नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है, और राजस्थान के मुख्यमंत्री से कोई सवाल नहीं पूछे जाते। कोटा इतनी भी दूर नहीं की सोनिया और राहुल गांधी वहां जा ना सकें और यह घटना इतनी भी मामूली नहीं की मीडिया कांग्रेस सरकार की इस लापरवाही पर आंख मूंद ले।’

पढ़िएःटूटे सारे रिकॉर्ड- 215 रन के जवाब में जब टीम इंडिया का स्कोर था 44/8, फिर हो गया चमत्कार

बसपा की प्रमुख मायावती ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। वहां के सीएम अशोक गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निंदनीय है।’

 

Related News