अभी- अभी- महामारी पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा फैसला, देशभर के अधिकारियों को दे दिया ये आदेश

img

भारतीय पीएम मोदी ने आज कई प्रदेशों (दिल्‍ली, बिहार, असम, कर्नाटक, चंडीगढ़, उत्‍तराखंड, तमिलनाडु, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा) के अफसरों से बातचीत की। इस बैsठक में भारतीय पीएम ने अफसरों से कोरोना हैंडलिंग को लेकर उनके अनुभव जाने। उन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पर जोर देते हुए कुछ टिप्‍स भी शेयर किये।

Pm modi

भारतीय पीएम ने अफसरों से कहा कि वे अपने जिले में कोरोना पर कंट्रोल करें, देश में अपने-आप कोरोना पर कंट्रोल हो जाएगा। मोदी ने अफसरों को ‘फील्‍ड कमांडर’ बताते हुए कहा कि आप सब भारत की इस लड़ाई का नेतृत्‍व कर रहे हैं। इस बैठक में प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों ने भी शिरकत की।

अफसरों से कहा, जो करना पड़े वो कीजिए

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अफसरों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में कोविड संक्रमण को कम करने के लिए जो करना पड़े, वो कदम उठाएं। उन्‍होंने कहा कि ‘मेरी तरफ से आपको पूरी छूट है। अगर आपके पास कोई ऐसा सुझाव है जो पूरे देश के काम आ सकता है तो मुझे जरूर बताएं, बिना हिचक के।’

पीएम ने कहा कि कोरोना के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।

हर जिले की अलग अलग चुनौतियां- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही भिन्न-भिन्न चुनौतियां हैं। एक तरह से हर जिले के अपने अलग चैलेंजेस हैं। आप अपने जिले के चैलेंजेस को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। जब आपका जिला वायरस को हराता है, तो भारत कोरोना को हराता है।

Related News