img

एयर पालुशन दिल्ली में एक बड़ी परेशानी है। जैसे जैसे ठंडक का मौसम करीब आने लगता है ठीक वैसे वैसे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जाती है। ऐसे में सरकार ने प्रदूषण से अपने राज्य को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

naked car driving

दरअसल राजधानी में अब वैध प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट के बिना गाड़ी चलाने पर DL कैंसिल हो सकता है। इतना ही नहीं जेल या फिर जुर्माना भी लग सकता है वो भी 10 हजार रुपए का।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार नये यातायात नियमों के अंतर्गत बिना प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट ( PUC) के गाड़ी चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत शिकंजा भी कसेगी। यदि आपकी गाड़ी की वैध पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको 6 महीने की जेल या दस हजार रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों एक साथ हो सकते हैं।

यही नहीं PUC के बिना वाहन चलाने पर 3 महीने के लिए DL भी रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रदूषण विभाग ने भी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि घर से निकलने से पहले गाड़ियों का PUC चेक अवश्य करा लें। सड़कों पर आएं तो वैध पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के साथ।

 

--Advertisement--