img

पाकिस्तान की समाचार एजेंसी एआरवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान में सार्वजनिक इलेक्शन होंगे। इसलिए मौजूदा सरकार के सामने महंगाई पर लगाम कसने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, नागरिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और महंगाई चरम पर पहुंच गई है। 15 जनवरी को लाहौर में 1 दर्जन अंडे की कीमत 400 रुपए थी।

पाकिस्तानी मुद्रा के अनुसार, ये रकम 400 रुपए है। तो वहीं पाकिस्तान में प्याज की कीमत ने नागरिकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं। प्याज 230 से 250 रुपए किलो बिक रहा है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने प्याज के लिए 175 रुपए प्रति किलो की कीमत तय की है।

पाकिस्तान में चिकन भी 625 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीज़ों के महँगे होने से पाकिस्तानी नागरिकों को भी परेशानी हो रही है। यहां दूध भी 213 रुपए प्रति लीटर और चावल 328 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। ऐसे में महंगाई को रोकना या कम करना पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है। इस बीच भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.32 रुपए के बराबर होता है। तो, भारतीय मुद्रा के मुताबिक, 100 रुपए 332 पाकिस्तानी रुपए के बराबर हैं।