पंजाब: 6 साल के बच्चे ने किया कारनामा, आंख में पट्टी बांधकर की 16 Km. स्केटिंग

img

जिस उम्र में बच्चे सही से चलना सीखते है, वहीँ उस उम्र में पंजाब के एक बच्चे ने सबको चौका दिया है. लुधियाना के रहने वाले एक छह साल की बच्चे ने गिनेज वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आंख में पट्टी बांधकर 16 किलोमीटर स्केटिंग की।छह साल का बच्चे प्रणब ने आंखों पर पट्टी बांधकर 1 घंटे 16 मिनट में 16 किलोमीटर की लिंबो स्केटिंग की।

punjab child

वहीँ गिनेज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए प्रणब ने नवंबर के लिए आवेदन किया है। प्रणव ने इससे पहले लिंबो स्केटिंग में बिना रुके 29 मिनट 42 सेकेंड में 61 राउंड लगा इंटरनैशनल बुक्स ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। प्रणब के पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस समय लिंबो स्केटिंग कैटेगरी में वर्ल्ड रेकॉर्ड 14 किलोमीटर का है, हम इस रेकॉर्ड में शामिल होने के लिए आवेदन भेज चुके हैं।

Related News