झगड़ा मियां-बीवी का, पत्नी ने तीन बच्चों को फेंक दिया तालाब में

img

उदयपुर॥ मियां-बीवी के झगड़े में पत्नी ने तीन बच्चों को तालाब में फेंक दिया। थोड़ी सी तुनकमिजाजी के चलते दो मासूम डूब गए, एक को ही बचाया जा सका। इस घटना को जिसने भी सुना उसने महिला के ‘मां’ होने के नाम पर अफसोस जाहिर किया।

wife husband

मामला उदयपुर जनपद के सराड़ा थाना क्षेत्र का है। खबर के मुताबिक सराडा थाना क्षेत्र के पाल सैपुर का है। पाल सैपुर के तालाब फला निवासी हाजाराम पुत्र बदाजी मीणा की पत्नी हकरी किसी बात को लेकर पति से नाराज थी। आवेश में महिला ने सोमवार अपराह्न अपने तीन मासूम बच्चों को गांव के निकट स्थित आकली तालाब में फेंक दिया।

एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो चिल्लाया जिस पर दौड़े लोगों ने पानी में कूदकर बच्चों को तलाश किया तो पांच साल की माधवी को बेसुध अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया। तीन साल के रोहित व छह माह के ललित की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। महिला फरार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ था।

मौके पर पहुंचे सराड़ा थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि बेसुध बच्ची को उपचार के लिए तत्काल सराड़ा हाॅस्पिटल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार रात को उदयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मासूमों के शव सराड़ा मोर्चरी में पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए गए। प्रार्थी लिम्बा पुत्र विरजी मीणा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related News