राहुल गांधी ने मोदी सरकार गलत नीतियों पर घेरा, सरकार के वादों पर किया ये तंज

img

नई दिल्ली, 04 सितम्बर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के रवैये और उसकी नीतियों को लेकर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों से किए सरकार के वादे गायब रहते हैं, उसी प्रकार विपक्ष के सवालों के जवाब भी कहीं नहीं दिखते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में सब गायब है।

rahul gandhi

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार के वादों का पोटली में से सिर्फ भाषण और घोषणाएं ही अब तक बाहर निकल सकीं हैं। लेकिन हकीकत में जनता को क्या मिला, कुछ भी नहीं। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के छह साल में 12 करोड़ रोज़गार गायब, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब और सवाल पूछो तो जवाब गायब।

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विकास के नाम पर मोदी जी ने लोगों को बरगलाया और वोट कमाया था अब तो वो ‘विकास’ भी गायब है।इससे पहले, बेरोजगारी की स्थिति, कर्मचारी चयन आयोग एवं कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित देरी को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मोदी सरकार, रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।”

Related News