राहुल गांधी ने कहा था ‘मोदी को डंडा मारेंगे’, प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दिया ऐसा जवाब कि झूम उठे सभी लोग

img

नई दिल्ली॥ पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को लोक सभा में कहा कि मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। ये काम थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने ताकत मिले।

पीएम नरेद्र मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार, कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा कि 6 महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे। मैं इन छह महीनों में और ज्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा ताकि मेरी पीठ को भी हर डंडा झेलने की आदत हो जाए। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल खड़े हुए और उन्होंने कुछ प्रतिक्रिया दी। इसके बाद पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं 40 मिनट से बोल रहा हूं पर अब जाकर करंट लगा है, ट्यूबलाइट को जलने में थोड़ा वक्त लगता है।

दरअसल, दिल्ली इलेक्शन प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बुधवार को मटिया महल विधानसभा के हौज काजी इलाके में रैली की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आज जो भाषण दे रहे हैं। 6 महीने बाद वे घर से नहीं निकल पाएंगे। भारत का युवा इन्हें ऐसा डंडा मारेंगे, इनको समझा देंगे कि रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।

पढ़िए-सर में लगी थी गोली, पानी की तरह बह रहा था खून, नहीं की जान की परवाह, शहीद रमेश ने मार गिराया आतंकी

Related News