सर में लगी थी गोली, पानी की तरह बह रहा था खून, नहीं की जान की परवाह, शहीद रमेश ने मार गिराया आतंकी

img

बिहार॥ राजधानी पटना स्थित हवाई अड्डे पर भारतीय जवान जीडी रमेश रंजन का शव लाया गया। यहां उनका राजकीय सम्मान किया गया।यहां उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। शहीद रमेश का शव आज बिहार के आरा जनपद में उनके पैतृक आवास पर ले जाया जाएगा। उनकी शहादत को हर भारतीय याद कर रहा है। शहीद रमेश रंजन का आज उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

स्कूटी से उतरते ही फिरन पहने आतन्की ने नाके पर तैनात जवान पर फायर कर दिया। गोली CRPF की 73वीं वाहिनी के सिपाही रमेश रंजन के सिर में लगी, लेकिन रमेश ने तुरंत राइफल संभाली और जवाबी फायर झोंक दिया। गिरते-गिरते वह एक आतन्की को निशाना बना चुके थे। इसके बाद उनके साथी भी सचेत हो गए और 2 आतंकियों को घेर कर ढेर कर दिया गया। तो वहीं, एक अन्य घायल हालत में पकड़ा गया। इस बीच, रमेश रंजन अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे शहीद लाया करार दे दिया।

आइजी CRPF रवि दीप साही ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जख्मी होने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। उसकी बहादुरी के कारण ही दो आतंकी मारे गए हैं। शहीद रमेश को दोपहर बाद हुमहामा में आयोजित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह में अंतिम विदाई दी गई। आइजी CRPF रविदीप साही समेत CRPF के दिग्गज अफसरों और जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस अफसरों और जवानों ने पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया।

पढ़िए-सियाचिन में तैनात जवान की मौत, वजह जानकर लोगों ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Related News