राहुल गाँधी ने कोरोना पर सुझाए ये 5 उपाय, कहा- इससे भयभीत होने…

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस का असर भारत में भी बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस के अबतक 1100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है की इस बीच कांग्रेस की ओर से भारत सरकार को कुछ सुझाव दिए गए हैं, ताकि इस महामारी से निपटा जा सके. राहुल गांधी के द्वारा सुझाए गए ये उपाय कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर साझा किए हैं.कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है. लेकिन, इससे भयभीत होने के बजाय समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है. सरकार को रणनीतिक स्तर पर इससे निपटने की जरूरत है.’ इसी ट्वीट के साथ कुछ सुझाव भी साझा किए गए.

– सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करें, हर सार्वजनिक संसाधन का उपयोग करें.

– कामकाजी गरीबों को सहायता और आश्रय दें.

– बेड और वेंटिलेटर से सुसज्जित अस्पतालों की स्थापना.

– आवश्यक उपकरणों का निर्माण.

– वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए जांच बढ़ाएं.

Related News