राहुल गांधी ने युवाओं से कहा- ऐसे लोगों से लड़ने के लिए हमेशा रहना होगा तैयार

img

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गलत नीतियों तथा RSS की विचारधारा से लड़ते रहने के लिए हमें तैयार रहना होगा।

Rahul Gandhi

राहुल ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरूआत की। उन्होंने युवा कांग्रेस के नेताओं और सदस्यों के साथ संवाद भी किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया और उनके कथन को दोहराते हुए कहा कि ‘कोई कायर प्रेम नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है’।

इस दौरान राहुल गांधी ने BJP और संघ की विचारधारा के विरूद्ध लड़ते रहने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ‘हर कदम पर हमें RSS मानसिकता के विरूद्ध अहिंसात्मक संघर्ष करना है ताकि भारत की विविधता व संस्कृति पर आंच ना आए।’ साथ ही उन्होंने कभी भी अपनी बात रखने तथा किसी के झूठ के सामने बिना डरे सत्य के साथ खड़े रहने की कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी।

इस मौके पर कांग्रेस सासंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने देश और पार्टी के प्रति उनके योगदान के लिए आभार भी जताया। वहीं, संगठन के निष्ठावान पूर्व पदाधिकारियों को उनके अमूल्य योगदान और सेवाभाव से किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने बताया कि बैठक में मुद्रास्फीति, ईंधन और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा 4 राज्यों – केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत हुई। सत्र की अध्यक्षता आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी.ने की।

Related News