राहुल ने पीएम केयर्स फंड पर उठाई ये मांग, कहा- ढेर सारा पैसा आया तो….

img

कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना काल में लॉकडाउन, प्रवासी मजदूर, गरीब आबादी और देश की अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर लगातार बोलते रहे हैं। अब उनकी लिस्ट में इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड भी शामिल हो गया है।

वहीं शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पीएम केयर्स की ऑडिटिंग की जरूरत बताने के बाद अगले दिन शनिवार को ट्वीट कर अपनी बात दुहराई। बता दें कि कांग्रेस सांसद ने इस बार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह कोरोना वायरस के संकट से निपटने के मकसद से बने ‘पीएम केयर्स’ फंड का ऑडिट सुनिश्चित करें।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो और पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड जनता के सामने उपलब्ध हो।’ उन्होंने शुक्रवार को भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पीएम केयर्स कोष का ऑडिट होना चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने में मदद करने वालों के लिए प्राइम मिनिस्टर सिटिजन असिस्टैंस ऐंड रिलीफ इन इमर्जेंसी सिचुएशन (PM CARES) फंड का गठन किया है। हालांकि, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जमाने से ही इन परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) में मदद की रकम मंगाई जा रही थी। मोदी सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी।

नेपाल ने कैलास मानसरोवर लिंक रोड पर जताया अधिकार, भारत ने दिया ये दो टूक जवाब

Related News