कोरोना को बढ़ता देख परेशान हुये राहुल गांधी, कहा- पूरे देश को है इसकी जरूरत, हर किसी को मिले॰॰॰

img

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने एक बार फिर सभी के लिए कोरोना (Corona) वैक्सीन की व्यवस्था पर केंद्र से गंभीरता दिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि संकट के इस समय में कोरोना वैक्सीन देश की जरूरत है और हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार मिलना चाहिए।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने सोमवार (Monday) को ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को कोरोना रोधी टीका लगाना देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल’ हैशटैग के साथ लोगों से आवाज उठाने की अपील की है।

अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफे तथा वैक्सीन की कमी के उल्लेख के साथ हर किसी के लिए टीके की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है और अन्य लोगों को भी अपने हक के लिए आवाज उठाने की जरूरत है।

 

Related News