15 सरकारी अधिकारियों के घर छापेमारी, मिली इतनी संपत्ति कि दंग रह गए ACB के ऑफिसर्स

img

बेंगलुरु। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। इस सभी अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। एसीबी द्वारा इन सभी 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर की गयी रेड के दौरान भारी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति की दस्तावेज बरामद हुए हैं। इतनी भारी मात्रा में हुई बरामदगी देखकर एसीबी अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

RAID

100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों ने की छापेमारी

बता दें कि कर्नाटक सरकार के 15 अफसरों के खिलाफ चलाये गए छापेमारी में 8 एसपी समेत 100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों की टीम शामिल थी। एसीबी ने सभी सरकारी अधिकारियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी के एक सीनियर अफसर ने बताया कि तलाशी के बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।

8.5 किलो से अधिक गोल्ड और लाखों की नकदी जब्त

एसीबी के तलाशी अभियान के दौरान 8.5 किलोग्राम से अधिक गोल्ड और लाखों की नकदी बरामद हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशप्पा के घर से लगभग 7 किलो गोल्ड जब्त किया गया जबकि गोककके वरिष्ठ मोटर निरीक्षक सदाशिव मारलिंगन्नावर के घर से 1.135 किलोग्राम गोल्ड और 822172 रुपये नकद बरामद हुआ है। वहीं टीएस रुद्रेशप्पा के गडग आवास से लगभग 3.5 करोड़ रुपये के सोने के जेवर जब्त किये गए हैं। इसके अलावा उनके घर से 15 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

इनके ठिकानों पर हुई छापेमारी

1- केएस लिंगेगौड़ा
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्मार्ट सिटी, मैंगलोर

2- श्रीनिवास के.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एचएलबीसी मांड्या

3- लक्ष्मी नराशिमैया
राजस्व निरीक्षक, डोडबल्लापुर

4- वासुदेव
एक्स-प्रोजेक्ट मैनेजर, निर्मिति केंद्र बेंगलुरु

5- बी कृष्णरेड्डी
जनरल मैनेजर, नंदिनी डेयरी, बेंगलुरु

6- टीएस रुद्रेशप्पा
ज्वाइंट डायरेक्टर, कृषि विभाग, गदग

7- एके मस्ती
सहकारिता विकास अधिकारी, सावदत्ती

8- सदाशिव मारलिंगन्नावर
वरिष्ठ मोटर निरीक्षक, गोकक

9- नाथजी हीराजी पाटिल
ग्रुप सी, बेलगाम, हेस्कॉम

10- केएस शिवानंद
रिटायर्ड सब-रजिस्ट्रार, बेल्लारी

11- राजशेखर
फिजियोथेरेपिस्ट, सरकारी अस्पताल, येलहंका

12- मयान्ना एम
एफडीसी. बीबीएमपी. मेजर रोफ्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंगलुरु

13- एलसी नागराज करबाटक
प्रशासनिक सेवा, केएएस, सकला, बेंगलुरु

14- जीवी गिरी
ग्रुप- डी, बीबीएमपी, यशवंतपुरा, बेंगलुरु

15- एसएम बिरादर
जूनियर इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग, जेवर्गी

Related News