राजस्थान से आई सबसे बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम अशोक गहलोत, इलाज के लिए किया॰॰॰

img

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आम से लेकर खास तक को शिकार बना रही है। गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गए। गहलोत ने गुरुवार को खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद देश-राज्य के प्रमुख नेताओं ने उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

cm gehlot

उन्होंने लिखा कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। इससे एक दिन पहले बुधवार को ही सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

बता दें कि पिछले दिनों सीएम आवास पर काम करने वाले कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। उसके बाद से लगातार सभी ऑब्जर्वेशन में थे। सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में सुनीता गहलोत के संपर्क में रहने वाले सभी परिवार व स्टॉफकर्मियों को आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी।

आज जांच में सीएम अशोक गहलोत खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए। चिकित्सा विभाग की एक टीम सीएमआर पर बारीकी से नजर रखे हुए है। सीएमआर का पूरी तरह से सेनेटाइजशन कराया जाएगा वहीं सीएमआर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का भी टेस्‍ट कराया जाएगा।

 

 

Related News