Rajasthan News: राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है, जिसमें दौसा सीट भी शुमार है। इस संदर्भ में कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। निहारिका ने अपने पोस्ट में मुरारीलाल मीणा के ड्राइवर मुकेश मीणा को दौसा विधानसभा उप-चुनाव का उम्मीदवार बताया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस के उन नेताओं के प्रयासों को झटका लगा है जो टिकट के लिए दौसा में दौड़-धूप कर रहे थे।
सांसद की बेटी ने मुकेश मीणा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें दौसा से प्रत्याशी के रूप में संबोधित किया, जिससे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
बता दें कि सांसद मुरारीलाल मीणा ने पहले ही संकेत दिया था कि उप-चुनाव के लिए टिकट उनके परिवार के किसी सदस्य को मिलेगा। मुरारीलाल मीणा ने भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को हराकर सांसद का पद जीता था और वह 2003 में बीएसपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव में पहली बार जीते थे।
--Advertisement--