img

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है। ये समन PMC BANK घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के मामले में भेजा गया है। खबर के मुताबिक ED ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीँ ED के समन के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट किया है।

sanjay raut
sanjay raut

सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। वर्षा राउत को उसी लेन-देन के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, वर्षा राउत की ओर से यह कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है। फिलहाल, आज ED ने PMC बैंक घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा को समन जारी किया है।sanjay raut tweet

वहीं, ED के समन के तत्काल बाद सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक Tweet किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, “आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथिया”।

आपको बता दें कि प्रवीण राउत को हाल ही में ED ने अपनी हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक प्रवीण के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में जो ट्रांजेक्शन हुआ था उसे लेकर ED जानकारी जुटाना चाह रही है।

Sushant Singh Rajput मौत मामले की सीबीआई जाँच को लेकर गृह मंत्री देशमुख ने कही ये बात…
Hunter Killer: जिस टैंक पर Pm Modi ने की थी सवारी, वो अब सेना में शामिल होकर इस तरह छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
Donald Trump ने अपनी पत्नी Melania की खूबसूरती को लेकर मीडिया पर साधा निशाना, कहा…
Indian Army Recruitment: फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल निलंबित अन्य कर्मचारियों पर गाज

--Advertisement--