img

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) का धुंआधार प्रचार अभियान जोरों पर है। उन्होंने विधानसभा अजगरा के दीपराज इंटरमीडिएट कालेज कटारी के मैदान मे विशाल जनसभा में सपा सुहेलदेव पार्टी गठबन्धन के प्रत्याशी सुनील सोनकर के लिए वोट देने तथा भारी वोटों से जिताने की अपील की।Ram Asare Vishwakarma

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय झूठ बोला था और प्रदेश की जनता को गुमराह किया था। भाजपा ने सरकार बनाने के बाद न कोई वादा पूरा किया।न किसी को नौकरी दी न रोजगार दिया। किसी को न अधिकार दिया और न सम्मान दिया। पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर उन्हें नौकरियों से बऺचित किया।भाजपा राज में सबसे ज्यादा पिछड़ों और दलितों के ऊपर उत्पीड़न और अत्याचार हुआ। बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी गरीबी भूखमरी सब भाजपा की देन है ।

भाजपा गरीबों पिछड़ों दलितों किसानों नौजवानों की विरोधी है।श्री विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि सभी मिलकर भाजपा सरकार को हटाये तथा सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर माननीय श्री अखिलेश यादव जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये। पूर्वमंत्री ने कहा यह चुनाव सरकार बनाकर अपने सम्मान और अधिकार को लेने का चुनाव है।यह चुनाव भाजपा को हटा कर लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है।सपा सरकार बनाने पर पूर्व की भांति विश्वकर्मा पूजा का सार्वजानिक अवकाश पुनः घोषित किया जाएगा।

विश्वकर्मा लोहार बढ़ई समाज के रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए विश्वकर्मा शिल्पकार कारपोरेशन का गठन किया जाएगा। लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। सभी पिछड़ी जातियों की जातिवार जनगणना करायी जायेगी तथा सभी जातियों को उनकी जनसंख्या के अनुरूप सरकार में अधिकार सम्मान व हिस्सेदारी दी जाएगी। (Ram Asare Vishwakarma)

सरकारी योजनाओं में विश्वकर्मा समाज को जनसंख्या के अनुरूप भागीदारी दी जायेगी। पूर्वमंत्री (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज का अपमान उत्पीड़न अत्याचार सबसे ज्यादा हुआ।सपा सरकार बनाने पर पिछड़ों और विश्वकर्मा समाज के ऊपर उत्पीड़न और अत्याचार को रोका जायेगा तथा विश्वकर्मा समाज के साथ साथ सभी वर्गों की सुरक्षा की गारन्टी दी जायेगी।बिना किसी भेदभाव के सबका सम्मान विकास किया जायेगा।

वरिष्ठ सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद सभी परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी । लाखों नौजवानों को सरकारी नौकरी तथा आईटी क्षेत्र में 22 लाख नौजवान को रोजगार दिया जायेगा। महिलाओं को 18000 रुपये सालाना समाजवादी पेंशन दिया जायेगा। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायेगी तथा उनका कैशलेश ईलाज किया जायेगा। मृतक किसान परिवार को 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। मुक्त पढ़ाई मुफ्त दवाई व मुक्त सिंचाई योजना लागू की जायेगी।इम्प्लायमेन्ट गारंटी एक्ट के तहत मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा। लड़कियों को 36000 कन्या विद्याधन दिया जायेगा ।

पूर्व मंत्री (Ram Asare Vishwakarma) ने कहा कि पिछड़े वर्गों का आरक्षण का कोटा पूरा किया जायेगा तथा बैकलाग की भर्ती की जायेगी। कार्यक्रम में प्रत्याशी सुनील सोनकर को चुनाव चिन्ह छडी को जिताने की अपील की।कार्यक्रम मे अध्यक्षता शिवमूरत विश्वकर्मा ,मायाशंकर यादव,विष्णु शर्मा,अभिषेक विश्वकर्मा,संजीव विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा,चन्दन विश्वकर्मा,राम सूरत विश्वकर्मा,अवधेश विश्वकर्मा, विजय राजभर,संदीप विश्वकर्मा, दिग्विजय विश्वकर्मा,शिव पूजन विश्वकर्मा,सूबेदार यादव,निलेश यादव तथा विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने समाजवादी पार्टी को जिताने का निर्णय लिया।

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले और पथराव, दोनों दलों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट

--Advertisement--