रांची : बाघ‍िन के बाड़े में युवक ने किया ये काम, चंद सेकंड में हो गया ढेर

img

कई बार ऐसे मामले सामने आता है, जिसमे लोग बाघ या बाघिन के बाड़े में कूदने की घटना सामने आती है. आपको बता दें कि च‍िड़‍ियाघर में एक युवक बाघ‍िन के बाड़े में दीवार फांदकर घुसा तो बाघ‍िन सामने आ गई. बाघिन को सामने देखते ही युवक हाथ जोड़कर बचने की गुहार लगाने लगा लेक‍िन बाघ‍िन ने अपने बाड़े में घुसे युवक पर कोई रहम नहीं क‍िया.

बता दें कि चंद सेकंडों में युवक की गर्दन पर वार हुआ उसकी मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना झारखंड के रांची की है.राजधानी रांची के ओरमांझी में स्थित बिरसा जैविक उद्यान में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक शख्स बाघिन के बाड़े में पहुंच गया. इसके बाद बाघिन ने युवक को अपना निवाला बना लिया. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.

गौरतलब है कि इस बाघिन का नाम अनुष्का है.इस मामले में जू के निदेशक ने बताया कि कूदने के बाद बिल्कुल बाघिन के पास तक चला गया और उसे प्रणाम करने लगा. बाघिन अपने बाड़े में अनजान को देख कर चौंक गयी और वसीम नाम के उस व्यक्ति पर हमला कर दिया.दरअसल, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में बाघिन को व‍िज‍िटर्स के लिए इस बाड़े में रखा गया था.

वहीं इसी बाड़े में झूलते पेड़ के सहारे वसीम इस 22 फीट गहरे ट्रेंच में कूद पड़ा. फिर सीढ़ियों के सहारे ऊपर बाघिन अनुष्का के पास तक जा पहुंचा. अचानक किसी अनजान को देखकर बाघिन ने हमला कर दिया वसीम को जानने वाले ये आरोप लगाते हैं कि अगर वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं भी था तो भी सुरक्षा मानकों में चूक के वजह से ही ये घटना घटी है.

दिल्ली दंगे के विरोध में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन, कर दी ये बड़ी मांग

Related News