बच्चों में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण ने उड़ाई अभिभावकों की नींद, ऑनलाइन क्लास जारी

img

कोरोना वायरस एक बार फिर बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है। खबर के मुताबिक गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर दो स्कूलों के 5 बच्चों में कोरोना का संक्रमण मिला है। पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St में 2 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव पाये गये थे। अब वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में 3 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।Corona Virus In Gaziyabad

कोरोना वायरस देश भर में एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गाजियाबाद के दो स्कूलों के पांच बच्चों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है जिसमें तीन बच्चे एक ही स्कूल के हैं। वहीं दो बच्चे दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं। ताजा मामला मंगलम स्कूल का है। वहां तीन बच्चे कोविड संक्रमित मिले हैं। स्कूल प्रशासन द्वारा दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की गयी है।

दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाये जानें के बाद पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइज करवाया गया है। साथ ही साथ एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने 11 और 12 अप्रैल के लिए ऑफलाइन क्लासों को बंद कर दिया है। स्कूल की ओर से जारी किये गये आधिकारिक बयान में कहा गया है, 11 और 12 अप्रैल को सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही जारी रहेंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले पहले इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School Indirapuram) में 2 छात्र कोविड पॉजिटिव पाये गये थे। इनमें एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है। छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद सेंट फ्रांसिस स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। स्कूल की ओर एक लैटर जारी कर कहा गया है कि फिलहाल कुछ दिनों तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास की जारी रहेंगी।

19 अप्रैल को दोबारा खुलेंगे स्कूल

स्कूल के प्रिंसिपल रॉनी थॉमस ने बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में संक्रमण का मामला मिलने के बाद तीन दिन यानी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सभी क्लास पहले की तरह ऑनलाइन चलेंगी। ईस्टर की छुट्टियों के बाद स्कूल को फिर से ऑफलाइन क्लास के लिए खोल दिया जायेगा।

काफी समय के बाद खुले हैं स्कूल

गौरतलब है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। तीसरी लहर खत्म होने के बाद हाल ही में सरकार और प्रशासन ने ज्यादातर राज्यों में लगी पाबंदियों को हटाया और जरूरी गतिविधियों को बहाल किया था। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी खोलने की इजाजत दी गई थी।

Health Tips: चाय के साथ कभी न खाएं ये 5 चीजें, नहीं तो कई गंभीर बीमारियां आपको घेर सकती हैं

Related News