img

ratan-astrology . हर रत्‍न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करता है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि, कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर रत्‍न पहनने चाहिए और सलाह पुखराज पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बात ज्‍योतिष की रत्‍न शास्‍त्र शाखा को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि यह बहुत प्रभावी नतीजे देती है। यदि व्‍यक्ति अपनी कुंडली के ग्रहों के मुताबिक सही रत्‍न पहने तो उसकी जिंदगी बदलने में देर नहीं लगती है लेकिन गलत रत्‍न पहनना जमकर नुकसान भी पहुंचाता है।

पुखराज रत्‍न बहुत फलदायी

यह रत्‍न पहन ले तो उसके जीवन को मुसीबतों से भर देता है। बात हो रही है गुरु के रत्‍न पुखराज की. यह  बहुत प्रभावी होता है. जिन लोगों की कुंडली में पुखराज शुभ हो, उनके लिए यह रत्‍न बहुत फलदायी साबित होता है। पुखराज उन्‍हें ऊंची शिक्षा, धन-संपत्ति, शानदार करियर, खुशहाल वैवाहिक जीवन, मान-सम्मान सब कुछ देता है. लेकिन जिसकी कुंडली के मुताबिक पुखराज पहनना सटीक न बैठता हो उन्‍हें यह रत्‍न हानिकारक भी साबित हो सकता है। उन्‍हें धनहानि, वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं आदि झेलनी पड़नी सकती हैं। (ratan-astrology)

रत्‍न शास्‍त्र में मोटे तौर पर कुछ राशियों के लिए पुखराज को शुभ और कुछ के लिए अशुभ बताया गया है. फिर भी पुखराज या कोई भी रत्‍न पहनने से पहले अपनी कुंडली किसी विशेषज्ञ को दिखाकर सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। रत्‍न शास्‍त्र के मुताबिक मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों को पुखराज पहनने से कई लाभ हो सकते हैं. वहीं मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोग कुछ खास परिस्थितियों में पुखराज पहन सकते हैं. लेकिन कन्‍या, तुला और कुंभ राशि के जातकों को गलती से भी पुखराज धारण नहीं करना चाहिए। इन लोगों के लिए पुखराज पहनना खुद मुसीबत को बुलावा देने जैसा है। (ratan-astrology)

गलती से भी इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए ये रत्‍न, वरना पड़ जायंगे लेने के देने, हो जायंगे कंगाल और तबाह!

(KEA) ने जारी किया KCET 2022 का Result Released, इन सात स्टेप्स में डाउनलोड करें रिजल्ट

Sun Melon Benefits : Kharbuz फल के गुण भी है लाजवाब, आइये जानते हैं खासियत

Tremors of earthquake : 5.5 तीव्रता के भूकंप झटके से लोग दहशत में, सीमांचल से पटना तक हिली धरती, नेपाल…

 

--Advertisement--