img

चमोली में कभी धूप, कभी बारिश और कभी आँधी तूफान। इन दिनों मौसम का करवट लेना स्थानीय लोगों के साथ साथ ही यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। ज्यादा बारिश होने से जहां नदी नाले उफान पर आ रहे हैं, वहीं तेज धूप से पहाड़ी दरकने लगी है। बदरीनाथ हाईवे में कई जगहों पर नाले उफान पर आ चुके हैं। जिस वजह से बदरीनाथ जाने वाले और बदरीनाथ जाने वाले यात्री परेशान हो चुके हैं।

वहीं शनिवार को सवेरे बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी जोशीमठ से डेढ़ किलोमीटर पहले बाधित हो गया। आपको बता दें की सड़क चौड़ीकरण का काम जोरों पर है। जिस वजह से पहाड़ी से पत्थर गिरकर हाईवे पर आ रही हैं और हाईवे पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है। सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान मौसम सुहाना होने के बावजूद बोल्डर टूटने से हाईवे बंद हो गया है। जिसे खोलने में दो घंटे से ज्यादा समय लगा। इस दौरान गाड़ियों की करीब तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई थी।

मौसम की राहत के बाद लोग पहाड़ों से शहर की ओर लौटने लगे हैं। ऐसे में शनिवार की सुबह लोग शहरों के लिए रवाना हुए, लेकिन जोशीमठ से एक किलोमीटर पहले ही उनका कारवां रुक गया। बारिश के बाद खिली धूप ने पहाड़ों को दरकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं लगातार दरक रहे पहाड़ हाईवे पर आने लगे हैं। जिस वजह से बदरीनाथ हाईवे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

--Advertisement--