साधारणतया हम लोगो ने देखा होगा कि लोग अपने घर मे रात के समय सिरहाने के पास कुछ चीजो को लेकर सोते हैं जैसे पानी की बोतल, कोई किताब इतयादि। लेकिन घर के बड़े-बुजुर्ग कुछ ऐसी खास चीजें सिर के पास रखकर सोने से मना करते हैं। यही नही यदि बात वास्तु शास्त्र कि कये तो इनके मुताबिक भी सोते समय कुछ ऐसी चीजे हैं जो सर के पास रखकर नही सोने चाहिए वास्तु-शास्त्र मानता है कि यह चीजें सर के पास रखकर सोने से जीवन में अशुभता और नकारात्मकता आती है। साथ ही साथ यह घर में आर्थिक तंगी आती है।
जानें, आपके भाग्य में सरकारी नौकरी के योग हैं या नहीं
तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि वास्तु में सोते वक्त किन चीजों को सिर से दूर रखने की सलाह दी गई है।
1•पर्स या वॉलेट- वास्तु शास्त्र के हिसाब से व्यक्ति को कभी भी अपना पर्स अथवा वॉलेट सिरहाने रखकर कभी नहीं सोना चाहिए। वास्तु-शास्त्र कहता है कि जो भी व्यक्ति ऐसा करता है वह कितना भी कमा ले उसके चाहने पर भी उसके हाथ में पैसा कभी नहीं रुक पाता है। इस तरह के कार्य करने वाले व्यक्ति के खर्चे बढ़ते ही चले जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप पर्स या वॉलेट को अलमारी या तिजोरी में रखकर ही सोएं।
2• रस्सी या जंजीर- अक्सर हमलोग देते है कि कई व्यक्ति रात को सोते समय सिरहाने के पास रस्सी या जंजीर रखकर सो जाते हैं। वास्तु शास्त्र की माने तो व्यक्ति को कभी भी सोते समय कभी भी रस्सी या जंजीर को अपने सर के पास रखकर सोना नहीं चाहिए। वास्तु-शास्त्र कहता है ऐसा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी मुसीबतें व कठिनाई समाप्त नहीं होती हैं। इस तरह का कार्य करने वाले व्यक्ति अपने कैरियर मे भी कई कोशिशो के बाद भी बार-बार असफल होते हैं।
3•मैग्जीन, अखबार या किताब- अक्सर हमलोग सोते समय मैग्जीन, अखबार या किताब पढते है और जैसे ही नींद आने लगती है हम उसे अपने सिरहाने के पास रखकर सो जाते है या फिर तकिये के नीचे रखकर सो जाते है। यदि ऐसा काम आप भी करते है तो अपनी गलती को जल्दी से सुधार ले क्योकि वास्तु-शास्त्र कहता है कि सिर के नीचे मैग्जीन, अखबार या किताब रखकर सोने से वयकति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और ऐसे लोग जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
4• पानी की बोतल- लगभग सभी घरो मे लोग रात के वक्त सोते समय पानी की बोतल को सिरहाने के पास रखकर सोते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि रात के वक्त सोते समय पानी की बोतल को सिर के पास रखकर सोने से व्यक्ति के जीवन पर इका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। कहा जाता है की ऐसा करने वाले व्यक्ति की एकाग्रता हमेशा disturbed रहती है और साथ ही साथ व्यक्ति कई तरह की मानसिक तनाव से घिरा हुआ रहता है।
5• बिजली के उपकरण अथवा आधुनिक यंत्र- वास्तु शास्त्र कहता है कि व्यक्ति को सोते समय कभी भी घड़ी, फोन अथवा लैपटॉप जैसी बिजली के उपकरण अथवा आधुनिक यंत्र सिरहाने के पास रखकर नहीं सोने चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। साथ ही साथ धन की भी हानि होती है।
--Advertisement--