img

जिस तरह मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र अचानक बुलाकर सभी को चौंका दिया था, कुछ उसी तर्ज पर अब कॉंग्रेस भी एक्शन मोड में नज़र आ रही है। खबर है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी नई टीम यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक हैदराबाद में करने जा रहे हैं।

सबसे ख़ास बात ये है कि इस बैठक को संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से महज़ दो दिन पहले ही बुलाया गया है। खड़गे आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नयी कार्यसमिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में बुलाई है और इसके अगले दिन 17 सितंबर को विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी।

वेणुगोपाल ने बताया कि 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के निकट एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि कॉंग्रेस ने गत 20 अगस्त को अपनी नई कार्यसमिति का गठन किया था जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कार्यसमिति में 39 सदस्य, 32 स्थाई आमंत्रित सदस्यों और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।

सबके मन में ये भी सवाल है कि आखिर सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक के लिए हैदराबाद को ही क्यों चुना गया। खास बात ये कि भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के लिए हैदराबाद को चुन चुकी है और अब वहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटने जा रहे हैं। पार्टी के इस फैसले को इस साल के अंत में होने जा रहे तेलंगाना के विधान सभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

--Advertisement--