नई दिल्ली।। सूरत के 46 वर्षीय हीरा व्यापारी नीरव मोदी द्वारा सरकारी बैंक PNB का 11
हजार 400 करोड़ का हजम करने के मामले में भाजपाइयों और उनके समर्थकों द्वारा फेक
खबरों को प्लांट करना शुरू कर दिया है। हर तरफ ये खबर फैलाई जा रही है कि नीरव मोदी
को जो लोन दिया गया है, वह मोदी की सरकार के समय में सैंक्शन नहीं हुआ है, बल्कि
कांग्रेस के शासन में दिया गया।
www.upkiran.org
बीजेपी और उसके समर्थक और कार्यकर्ता लगातार सोशल-मीडिया के हर प्लेटफार्म के माध्यम से
यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अंबानी बंधुओं के रिश्ते में लगने वाले नीरव मोदी को लोन वर्ष
2011 में दिया गया था और इसका खुलासा अब हुआ है। यानि मोदी जी ने कांग्रेस की एक और
भ्रष्टाचार की पोल खोली है।
जज से लालू ने लगाई गुहार, कहा जल्दी कीजिए फैसला तो जज ने कहा आप अच्छे अधिकारी…
इस तर्क के जरिये भाजपा समर्थक मोदी की दिन पर दिन घटती छवि और एक कमजोर PM की
बनते परसेप्शन को रोकने के लिए आज दोपहर से ही सोशल मीडिया पर जो खबरें बार-बार शेयर
की जा रहीं हैं उनको लेकर सही जानकारी सामने आ गयी है कि मुंबई के एक ब्रांच से फरवरी 2017
में पूरी रकम निकाली गयी है।
भाजपा नेता ने मुलायम सिंह और मायावती के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग, विधानसभा में मचा हड़कंप
सुप्रीम-कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इस डॉक्यूमेंट को शेयर करते हुये लिखा है,, “लोन
लिया गया भाजपा के समय, वह भागा भाजपा के समय और प्रधानमंत्री के साथ दावोस बैठक में
शामिल हुआ भाजपा के समय, लेकिन बीजेपी इसके लिये कांग्रेस को दोष दे रही है। प्रशांत भूषण
बीजेपी समर्थकों द्वारा फैलाये जा रहे झूठ पर चुटकी लेते हुए कहते हैं, “क्या ये ईडी, सीबीआई ,
पीएनबी और आरबीआई के तथ्यों को भी भक्त कांग्रेसी तथ्य कहेंगे या विरोधियों की चाल।”
बीजेपी की ‘चाय पर चर्चा’ का इस अंदाज में जवाब देंगे अखिलेश यादव, बनाई ये रणनीति
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता इस मामले में दो बातें कहते हैं। पहली कि PNB कोई मामूली छोटा-मोटा निजी बैंक नहीं है। वह देश का दूसरा बड़ा बैंक है। वहां आडिट, बोर्ड और RBI है। क्या यह सरकार तंत्र की अक्षमता नहीं है।
दूसरी बात में संदेह जताते हैं कि इस मामले में किसी बड़े आदमी या मुख्य आरोपी पर कोई कार्यवाही होगी। वह कहते हैं कि कुछ छोटे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, उन्हें जेल होगी लेकिन बड़े लोग शानदार जीवन जीते हुए विदेशों में मौज करते मिलेंगे।
योगीराज में मंत्री के घर के सामने सपा नेता को मारी गयी गोली, बदमाश मौके से फरार
इस पूरे मामले को लेकर टीवी जॉर्नलिस्ट राहुल कंवल ने एक बेहद महत्वपर्ण ट्वीट किया है। ट्वीट में कंवल ने कहते हैं, “आखिर कौन जिम्मेदार है नीरव मोदी के भारत से भाग जाने का। सामाजिक कार्यकर्ता एसवी हरिकुमार, जिन्होंने जुलाई 2016 में ही पीएमओ से शिकायत की थी नीरव मोदी फ्रॉड है और इसकी जांच हो, फिर क्यों नहीं दिखाई गई गंभीरता। डायमंड व्यापार मेघुल चोकसी का साफ—साफ लिखा था नाम।
राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले अगर सरकार बनी…
इधर ED ने नीरव मोदी के 17 ठिकानों पर छापा मारकर 51 सौ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त हुई संपत्ति में महंगे पत्थर, हीरा और सोना शामिल हैं। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि CBI ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वे सभी देश से बाहर भाग चुके हैं। उनके 1 से 4 जनवरी के बीच भाग जाने के बाद आज CBI ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
खुले में शौच करने पर बच्चों से उठवाया था मल, तो अब BJP के इस स्वास्थ्य मंत्री से भी…
CBI के मुताबिक भागने वालों में नीरव मोदी, उनके भाई निशाल मोदी जो कि बेल्जियम के नागरिक हैं, ने 1 जनवरी को और नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी जो अमेरिकी नागरिक हैं और चोकसी क्रमश 4 और 6 जनवरी को देश छोड़कर भाग गये।
फर्जी खबर से भड़के UAE ने भारतीय मीडिया को दी कड़ी चेतवानी
इस बीच ED ने विदेश मंत्रालय को आगाह किया है कि CBI द्वारा दर्ज केस में जो भी आरोपी PNB साथ किये गये फ्रॉड में शामिल हैं, उनको देश से बाहर न जाने दिया जाये और सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिये जायें। ED ने मुंबई, दिल्ली और सूरत में छापेमारे हैं।
--Advertisement--