
उत्तराखंड ।। भारतीय टीम पूर्व कप्तान धोनी की लगातार 3 बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। इस सीरीज में धोनी ने उन सभी लोगों को जवाब दे दिया है जो World Cup में धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत खेलाने की मांग कर रहे थे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में साफ कर दिया कि धोनी को लिमिटेड ओवर में तब तक रिप्लेस नहीं किया जा सकता जब तक धोनी खुद इस बारे में फैसला नहीं कर लेते। माइकल वॉ से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि पंत खुद धोनी को सबसे बड़ा हीरो मानते हैं। वह उन्हें उस खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते जिसकी जगह उन्हें लेना है।
पढ़िए- कंगारू कोच लैंगर इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, कहा- सुपरस्टार और महान क्रिकेटर
एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए शास्त्री ने बताया कि पंत अपने इस हीरो को रोज फोन करते हैं। कोच को तो यह भी लगता है कि पंत ने टेस्ट सीरीज के दौरान भी किसी अन्य के मुकाबले धोनी से ही ज्यादा बात की होगी। आपस में इस तरह का सम्मान बहुत अच्छी बात है। विराट कोहली और एम एस धोनी का भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान अविश्वसनीय है। उसने ड्रेसिंग रूम में हमारा काम आसान कर दिया।
धोनी ने इस सीरीज में लगातार 3 अर्धशतकीय पारियां खेलकर फॉर्म में वापसी की। उन्हें इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। धोनी के फॉर्म में आने के बाद टीम की मध्यम क्रम की समस्या भी खत्म हो सकती है। अब World Cup के लिए टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही समान रूप से संतुलित नजर आ रही है। बहरहाल पंत को वनडे टीम में स्थान बनाने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।