रिषभ पंत को अभी नहीं मिलेगी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी, मुसीबत बना ये दिग्गज खिलाड़ी?

img

रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है। तो वहीं सन् 2022 में आईसीसी बीस ओवर वाले विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। शर्माजी से उम्मीद है कि वो अपने एक्सपीरियंस का उपयोग करते हुए इंडिया को 15 वर्ष बाद चैंपियन बनाएंगे।

rishabh pant and rohit

इस खिलाड़ी ने रिषभ को दिया झटका

दिग्गज बैट्समैन रिषभ पंत को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो इंडियन T20 टीम के उपकप्तान बनाए जाएंगे, ताकि वो भविष्य में कैप्टन के तौर पर तैयार किए जाएं, मगर चयनकर्ताओं ने उन्हें करारा झटका देते हुए लोकेश राहुल को उपकप्तान बना दिया।

ऋषभ को करना होगा इंतजार?

लोकेश राहुल के उपकप्तान बनाए जाने पर ये स्पष्ट हो गया कि इंडियन क्रिकेट टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है। रिषभ पंत को अब भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी मिलने में समय लग सकता है, क्योंकि 29 साल के लोकेश राहुल को T20 विश्वकप 2022 के बाद 4-5 वर्ष के लिए कैप्टनसी सौंपी जा सकती है।

Related News