img

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री यूनुस खान ने भाजपा छोड़ने का ऐलान किया है। दरअसल, नागौर जनपद की डीडवाना से टिकट नहीं मिलने से वो खफा थे।

आपको बता दें कि यूनुस खान वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वो पांच साल तक राजस्थान के परिवहन मंत्री रहे। दो हज़ार 18 में सचिन पायलट के विरूद्ध यूनुस खान को आखिरी मौके पर बीजेपी ने टोंक से इलेक्शन लड़ाया था। पर इस मुस्लिम और गुर्जर बाहुल्य सीट से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस समय यूनुस खान 53,000 वोटों से हार गए थे। वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, यूनुस खान और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है।

चर्चा है कि बीजेपी का एकमात्र मुस्लिम चेहरा यूनुस खान टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। राजस्थान बीजेपी के बड़े मुस्लिम चेहरे यूनुस खान के पार्टी छोड़ने के ऐलान से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो सकती है। यूनुस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है। खान ने ये दोनों ऐलान डीडवाना में सर्मथकों की बुलाई गई सभा में किया है। अब देखना ये होगा कि खान निर्दलीय लड़कर भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

--Advertisement--